#JaunpurNews : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बीएलओ को दिए गए निर्देश | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर। जनपद के मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव अधिकारियों द्वारा आज विभिन्न मतदान केन्द्र का भ्रमण किया गया तथा बीएलओ की एक ट्रैनिंग भी संपन्न की गई। पिछले चुनाव में पचास प्रतिशत से कम मतदान जिन बूथ पर हुआ था, उनकी समीक्षा की गई। उनसे चर्चा की गई कि किस प्रकार आगामी लोकसभा चुनाव में प्रयास किए जाएं ,जिससे इस बार का मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपजिला अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश ने बताया कि बीएलओ उन मतदाताओं का चिन्हांकन कर ले। जो लोग बाहर रहते है।
उन सभी लोगों को मतानुरोध की पाती डिजिटल माध्यम से उन तक भेजी जाएगी। नगरीय क्षेत्र में कम मतदान पर अधिशाषी अधिकारी को बताया कि कुछ नगरपालिका के कार्मिकों को लगा दिया जाए जो कि उक्त मतदाताओं के चिन्हांकन में मदद करे। व्यापार मंडल की भी सहायता ली जाए । cVIGIL एप के विषय पर भी एक ट्रेनिंग दी गई। किस प्रकार सिटीजन वर्जन के द्वारा लोग शिकायत दर्ज करा सकते है। इसमें शराब वितरण, साड़ी वितरण, नगदी संबंधी, पोस्टर आदि की शिकायत की जा सकती । इन शिकायतों को सौ मिनट के अंदर निस्तारित करना होता है।
![]() |
Ad |