नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका अंतर्गत कस्तूरबा हास्पीटल सर्वेलेंस विभाग के सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ मंगेश एन. कुंभारे के पदोन्नति के उपलक्ष्य में उनके जन्मदिन पर म्युनिसिपल मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं तथा बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
उक्त सम्मान समारोह में उप- कार्यकारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद अष्टेकर के साथ म्युनिसिपल मजदूर यूनियन के सहायक सरचिटणीस प्रदीप नारकर, उपाध्यक्ष संदीप भरणकर,संगठक प्रवीण कदम,सक्रिय कार्यकर्ता कवि विनय शर्मा दीप,भालचंद्र वाणी, सुनील कर्पे,राजेंद्र सावंत,सुनील वाघेला,सुधाकर भवर,मिलिंद सावंत, पंकज पाठक,केशव भोए, किशोर कदम, प्रियंका कांबले,अश्विनी सावंत, निषांत वैराट,विट्ठल गावडे एवं कस्तूरबा हास्पीटल सर्वेलेंस कार्यालय मुख्य लिपिक ईश्वरीनाथ चौधरी, सहायक लिपिक कांबले मुख्य रूप से उपस्थित थे।
डॉ कुंभारे के सम्मान पश्चात अति आवश्यक मीटिंग ली गई जिसमें स्वच्छता निरीक्षक एवं सर्वेलेंस इन्वेस्टिगेटर के वेतन विसंगति को दूर करने का प्रस्ताव रखा गया।एक विभाग में दो प्रकार के कर्मचारी जिनका काम समान है ऐसे में दोनों को समान काम समान वेतन व्यवस्था प्रशासन द्वारा लागू किया जाए ऐसा प्रस्ताव विभाग की तरफ से जाना चाहिए।उक्त प्रस्ताव का उप कार्यकारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अष्टेकर एवं सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ कुंभारे ने मंजूर करते हुए सहमति जताई कि सभी को 2400 ग्रेड मिलना चाहिए।अंत में उपाध्यक्ष भरणकर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ