मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहे के पास एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 लोग घायल हो गए। आननफानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है। बताते हैं कि केराकत थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी चंद्रप्रकाश सिंह का परिवार देर रात में जौनपुर विकास भवन के पास स्थित अपने आवास पर ऑटो रिक्शा से आ रहे थे।
रात के लगभग 12 बजे के आस-पास जैसे ही गाड़ी प्रसाद तिराहे के पास पहुंची ही थी कि बोलेरो ऑटो रिक्शे की भिड़ंत हो गई। घटना में 45 वर्षीय चंद्रप्रकाश, उनकी 42 वर्षीय पत्नी प्रीति सिंह, चंद्रप्रकाश का 16 वर्षीय पुत्र आदित्य, मनीष, अनन्या, प्रिया, नेहा घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ