#MumbaiNews : प्रोत्साहन से भगाए बच्चों की परीक्षा का तनाव: डॉ. मंजू लोढ़ा | #NayaSaveraNetwork

#MumbaiNews : प्रोत्साहन से भगाए बच्चों की परीक्षा का तनाव: डॉ. मंजू लोढ़ा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। परीक्षा का यह कैसा है डर? क्यों डरते हैं हम परीक्षा से? बचपन से परीक्षा को लेकर दिमाग में एक  हव्वा बिठा दिया जाता हैं, मानो परीक्षा नहीं हुई, जीवन मृत्यु का सवाल हो गया, माता-पिता अपनी सारी उम्मीदें बच्चों से लगा कर रखते हैं और प्रत्येक माता-पिता यही चाहते हैं उनका उनका बच्चा कक्षा में प्रथम आए, यदि प्रत्येक बच्चे कक्षा में प्रथम आए तो दूसरा और तृतीय कौन आएगा? स्कूली परीक्षा का इतना दबाव रहता है बच्चों पर कई बार बच्चे आत्महत्या कर लेते हैं। 

कितना अच्छा हो जो हम बच्चों को यह समझायें कि पढ़ना जीवन के लिए क्यों जरूरी है, किताबी  शिक्षा के साथ-साथ जीवन जीने की शिक्षा हमें बच्चों को देनी चाहिए। मैं अपने जीवन की घटना बताती हूं कि जब भी बोर्ड एग्जाम होती थी मैं बहुत तनाव में आ जाती थी और रोने लगती थी कि मुझे कुछ नहीं आता, तब मेरे पापा मुझे समझाते थे, बेटा इतना तनाव मत लो, कुछ नहीं आता कोई बात नहीं बस परीक्षा में जाकर बैठ जाओ, पेपर पर अपना रोल नंबर और नाम लिखकर आ जाना पर परीक्षा भवन में जरूर जाओ उससे मत घबराओ और बाबा का यह प्रोत्साहन मुझ में एक नई हिम्मत भरता और मैं हर परीक्षा को पास करती चली गई। 

विद्यालय की परीक्षा हो या विश्वविद्यालय की परीक्षा हो या जीवन की कोई भी परीक्षा बाबा की बातें आज भी कानों में गूंजती हैं और हर परीक्षा हंसते-हंसते पास कर लेती हूं। जरूरी है कि हम बच्चों के अंदर की जो वास्तविक प्रतिभा है उसे बाहर निकाले और उसे एक नया रूप दे तब किसी भी विद्यार्थी को किसी भी तरीके की परीक्षा का डर नहीं लगेगा।


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

 
*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ