#JaunpurNews : मतदाता जागरूकता महोत्सव के अंतर्गत मातृशक्ति ने जाना मतदान का महत्व | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : मतदाता जागरूकता महोत्सव के अंतर्गत मातृशक्ति ने जाना मतदान का महत्व | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। बीएड, एमएड तथा लॉ की छात्राओं ने कल एक कार्यक्रम में शिक्षा के महत्व पर कार्यशाला में प्रतिभाग किया। मेंटोरिंग युवा भारत के  अंतर्गत इस कार्यशाला का आयोजन मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में लोक सभा चुनाव 2024 के सन्दर्भ में मतदाता जागरूकता महोत्सव के अंतर्गत हेलो वोटर्स के साथ मिल कर किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन जय बजरंग महिला लॉ पीजी कॉलेज एवं जय बजरंग टीचर्स ट्रेनिंग विभाग के साथ किया गया। ज्ञानस्थली फाउंडेशन की ट्रस्टी एवम ज्ञानस्थली क्लासेज की सीईओ अलका प्रकाश द्वारा बताया गया कि मेंटोरिंग युवा भारत एक विचारधारा है जिसका मुख्य उद्देश्य कौशल  एवम शिक्षा के माध्यम से युवाओं को शिक्षित एवम कौशल सम्पन्न बनना है। 

इस कॉन्सेप्ट के अंतर्गत आज आयोजित कार्यशाला के अंतर्गत शैक्षिक कौशल के साथ क्षेत्र में चल रहे हेलो वोटर्स के साथ जोड़ते हुए चुनाव के संबंध में जागरूकता का प्रसार कर मतदान के प्रति दायित्व का बोध कराया गया। जिस प्रकार शिक्षा व्यक्ति के लिए आवश्यक है उसी प्रकार एक स्वस्थ लोकतन्त्र के लिए चुनाव आवश्यक है। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में अलका प्रकाश के द्वारा विभिन्न सॉफ्ट स्किल्स पर चर्चा के गई । बीएड एवम एमएड कोर्सेज के शिक्षार्थी किस प्रकार एक कुशल शिक्षक बन सकते हैं इस पर भी टिप्स दिए गए। उक्त कोर्स करने के बाद वो किस क्षेत्र में कैरियर बना सकते है के जवाब में बताया कि वे सीटीईटी एवम नेट जेआरएफ की तयार्री कर सफल अध्यापक बन सकते है। 

उक्त विषय पर विधिवत रूप से पीपीटी के माध्यम से भी उनको अवगत कराया गया। कैसे तयारी करे , कौनसी पुस्तके पढ़े आदि विषयों पर छात्राओं द्वारा प्रश्न पूछे गए। उपजिला अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश द्वारा बताया गया कि आने वाले समय में लोक सभा चुनाव के अन्तर्गत 25 मई को मतदान होना है। आप लोगों को भारी संख्या में स्वयं मतदान में भाग लेना चाहिए साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। सांता की प्राचार्य जिस प्रकार आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम सांता की प्राचार्य डॉ अनुपम सिंह द्वारा वक्ताओं का स्वागत किया गया साथ ही बताया कि हेलो वोटर्स एवम मेंटोरिंग युवा भारत के अंतर्गत इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया जाना अपने आप में अनूठा प्रयोग है जिसके लिए डॉ ज्ञान प्रकाश एवम ज्ञानस्थली फाउंडेशन की अलका बधाई के पात्र है। उनके द्वारा कार्यक्रम के रूपरेखा पर भी विस्तार से खाका खींचा गया एवम सभी से अनुरोध किया कि गंभीरता के साथ इन दोनो कॉन्सेप्ट को समझें। कार्यक्रम मे हेलो वोटर्स के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता जागरूकता एवम विभिन्न नवीन प्रणाली एवम प्रयासों के चर्चा की गई।

 युवा छात्रों को। आयोग द्वारा जारी विभिन्न एप जैसे cVIGIL एप, वोटर हेल्पलाइन एप, सुविधा एप, सक्षम एप, आदि के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। इनका किस प्रकार उपयोग किया जा सकता है उससे उपस्थित छात्रों के बताया गया। cVIGIL एप के विषय में बताया कि आदर्श आचार संहिता के उलंघन की शिकायत इस पर की जा सकती है। महिलाओं के लिए विशेष रूप से पिंक बूथ बनाए जाते है जिन पर सभी मतदान कार्मिक हमारी मातृ शक्ति होती हैं। 

डॉ ज्ञान प्रकाश ने बताया कि मैंने चुनाव की गतिवधि को शिक्षा के साथ जोड़ने की कोशिश की है जिसमे में वोट की बात के साथ आपकी बात भी करने आपके बीच में आया हूं जिसमे में आपसे एग्जाम में उत्तर लिखने की कला एवं कंपटीशन में पूछे जाने वाले उपयोगी गणित के विभिन्न शॉर्ट कट, वर्ग करना, वर्गमूल निकालना एवम रीजनिंग को भी सिखाने की कोशिश करता हूं जो आने वाले समय में उपयोगी साबित होगा।संस्था के प्रशासक चंचल मिश्र द्वारा प्रधानाचार्य राजवाला सिंह द्वारा इस कार्यशाला के लिए उपजिलाधिकारी एवम ज्ञानस्थली फाउंडेशन की ट्रस्टी विशेष धन्यवाद दिया एवम कहा की चनावी कार्य के साथ छात्रों के लिए इस प्रकार की कार्यशाल एवम चर्चा की गई जो आपने आप में नवीन प्रयोग है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है । संस्था के सदस्यों, समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ एवम छात्राओं को  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदाता सपथ दिलवाई गई ।


*Umanath Singh Hr. Sec. School | A Sr. Sec. School Affiliated to CBSE, New Delhi | Registration for Admission Open 2024-25 PG, LKG to Classes IX & XI | Entrance Exam 07 April & 14 April | The Choice of Winners | Our Benefits : Creative Education Plan # Activity Oriented Curriculum # Peaceful & Good Enviroment # Special Curriculum for Sport & Art # Loving & Caring Teachers # Transport Facility Available | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur U.P. 222180 | Contact us 7705805821, 9839155647 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



ADMISSION OPEN | S S PUBLIC SCHOOL | A Co-Educational School, Affiliated to CBSE New Delhi for Senior Secondary Education (10+2) | Affiliation No.: 2132085 | You Give Us Raw We Will transform them as..! AN EXPERT | 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003 | Follow us on: https://www.facebook.com/sspublicjnp@sspinp@ | https://instagram.com/sspublicschool_jnp | Website: www.sspublicschoolinp.com | #NayaSaveraNetwork
Ad



*Admission Open 2024-25 : तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज जौनपुर | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ