नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एशोसिएशन के अध्यक्ष, यशी फिल्म्स के फाउंडर और दिग्गज निर्माता अभय सिन्हा और उनकी पत्नी मनीषा सिन्हा ने देर रात्रि मुंबई में धूमधाम से अपनी शादी की सालगिरह मनाया. इस अवसर पर श्री श्री 108 श्री अखिल भारतीय महामंडलेश्वर श्री सरजू दास जी महत्यागी महाराज, सांसद सह अभिनेता रवि किशन, सुपर स्टार खेसारी लाल यादव, अरुणा ईरानी, रश्मि देसाई, शाहबाज खान, सुरेंद्र पाल, ठाकुर अनूप सिंह, अली खान, दिलीप सेन और कुकू कोहली जैसे दिग्गज सेलेब्रिटी मौजूद रहे, जिन्होंने उन्हें शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. शादी के वर्षगांठ के मौके पर अभय सिन्हा और मनीषा सिन्हा के मित्रों के परिवार के सदस्यों, और फिल्म उद्योग के संबंधित लोगों के साथ इस जश्न को मनाया गया.
अभय सिन्हा और मनीषा सिन्हा की शादी के सालगिरह का यह उत्सव उनके जीवन के एक अनमोल और खास पल को यादगार बनाने के लिए सभी के लिए एक अवसर बना. उन्होंने कहा कि इस पाल को यादगार बनाने के लिए हम सबों का आभार व्यक्त करते हैं. सबों के आशीष और शुभकामनाओं से हम अभिभूत हैं. वहीँ, उनके पी आर ओ रंजन सिन्हा ने बताया कि फिल्म उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले प्रमुख निर्माता अभय सिन्हा और उनकी पत्नी मनीषा सिन्हा की शादी सन 1999 में हुई थी. तब से आज तक दोनों एक दुसरे के पूरक हैं और उनकी ये केमेस्ट्री उनके मैरेज एनिवर्सरी पर भी देखने को मिल रही है. अभय सिन्हा का योगदान भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक खूब रहा है.
उन्होंने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री को आगे बढाने में उनका योगदान अग्रणीय है. उनके प्रोडक्शन हाउस यशी फिल्म्स से अब तक एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्माण हो चुका है. और वे हर साल अपने इस बैनर से दर्जनों ऐसी फ़िल्में लेकर आते हैं, जिसकी सराहना खूब होती है. बॉक्स ऑफिस पर भी उनके पकड़ बेहद ख़ास है. इन सब से इतर वे आज इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एशोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं. उन्होंने इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एशोसिएशन के अध्यक्ष के नाते भी सराहनीय कार्य किये हैं.
0 टिप्पणियाँ