नया सवेरा नेटवर्क
बीकेटी। बख्शी का तालाब में पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो अनिल कुमार (40) ने फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक शक्ति नगर निवासी अनिल नशे का आदी था। सोमवार दोपहर अनिल नशे में धुत होकर घर आया। पत्नी ने उसे देख शराब पीने से मना किया तो वह झगड़ा करने लगा। कुछ देर बाद कमरे में जाकर उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। काफी देर बाद भी बाहर न निकलने पर दरवाजा खटखटाया पर कोई जवाब नहीं मिला। आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर पत्नी भीतर गई तो अनिल फंदे से लटका हुआ था।
0 टिप्पणियाँ