नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। विभूतिखंड पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य मुन्ना कबाड़ी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित 25 हजार का इनामी बदमाश है। विभूतिखंड थाने से वह गैंगस्टर एक्ट का आरोपित है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सीतापुर के लहरपुर निवासी मुन्ना कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह अपने साथियों के साथ मिलकर सूनसान स्थान पर खड़ी बाइक व कार चोरी कर लेता था। गाड़ियों के फर्जी कागजात बनवाकर उन्हें बेच देता था। जो गाड़ियां नहीं बिक पाती थी। उन्हें कटवाकर बेच देता था। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ