#LucknowNews : सिपाही के घर में लगी आग, मां बेटे समेत तीन झुलसे | #NayaSaveraNetwork

  • हनीमैन चौराहे के पास जाम में फंस गई दमकल
  • बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट से लगी आग

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। गोमतीनगर के विराटखंड में सोमवार देर शाम सिपाही के तीन मंजिला मकान में आग लग गई। दूसरे मंजिल पर मौजूद सिपाही की पत्नी व उसके दो बेटे लपटों के बीच फंस गए। भागकर तीनों छत पर पहुंचे। इस बीच तीनों मामूली रूप से झुलस गए। पड़ोसी की छत पर उतरकर तीनों ने जान बचाई। उधर, गोमतीनगर फायर स्टेशन से निकली दमकल हनीमैन चौराहे के पास कुछ देर जाम में फंस गई। दमकल कर्मी पहुंचे तो पड़ोसियों की मदद से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था। बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट से आग लगी थी।

विराट खंड पांच निवासी हेड कांस्टेबल राकेश यादव पीजीआई थाने में तैनात हैं। राकेश के मुताबिक सोमवार देर शाम घर पर पत्नी सुमन बेटा नवनीत (7) और आदित्य (5) के साथ पहले माले पर थी। इस बीच भूतल पर लगे बिजली के मीटर में आग लग गई। देखते ही देखते मीटर के पास रखे सोफे में आग पकड़ ली। कुछ ही देर में आग पहली मंजिल तक पहुंच गई। आग देख सुमन दोनों बच्चों को लेकर नीचे उतरने के लिए जीने पर आई इस बीच तीनों लोग मामूली रूप से झुलस गए। इसके बाद खुद को बचाने के लिए वह भागकर छत पर आ गई। पड़ोसियों के मदद से वह बच्चों के साथ बगल की छत पर उतर गई। वहीं, पड़ोसियों ने राहत कार्य शुरू कर दमकल को फोन किया। हनीमैन चौराहे के पास जाम में फंस जाने से दमकल देर से पहुंची। दमकल के पहुंचने से पहले पड़ोसियों की मदद से काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया था। आग की चपेट में आकर गृहस्थी का काफी सामान जल गया।


*प्रवेश प्रारम्भ : मोहम्मद हसन गर्ल्स इण्टर कालेज हमाम दरवाजा, जौनपुर | सभी कक्षाओं में प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा | सुविधायें - 1. हर समय जनरेटर की सुविधा, 2. नये हाइटेक कम्प्यूटर लैब की सुविधा, 3. नई लाइब्रेरी की सुविधा, 4. ठंडा शुद्ध पेय जल, 5. हॉबी क्लास की सुविधा | प्रवेश के लिए निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करें- 7860393716, 8563063786 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ