नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। कल्याणपुर में मंगलवार दोपहर बंद घर में आग लग गई। घर से आग की लपट निकलती देख आसपास हड़कंप मच गया। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही पड़ोसियों ने आग बुझा ली थी। कल्याणपुर के नेहरू विहार कॉलोनी में जावेद अंसारी का मकान है।
मंगलवार को घर में कोई नहीं था। दोपहर 12 बजे घर से आग की लपट और काला धुआं निकलता देख लोगों के होश उड़ गए। पड़ोसी सुभाष उपाध्याय ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित कर आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। एफएसओ इन्दिरानगर ने बताया कि दमकलकर्मी पहुंचे तो आग बुझ चुकी थी। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। आग की चपेट में आकर टीवी व फर्नीचर जला है।
0 टिप्पणियाँ