#LokSabhaElections-2024: दूसरे चरण के लिए नामांकन का अंतिम दिन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भोपाल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश की सात सीटों पर होने वाले निर्वाचन में नामांकन पत्र जमा करने की आज अंतिम तारीख है। राज्य में दूसरे चरण में रीवा, सतना, होशंगाबाद, बैतूल, टीकमगढ़, दमोह और खजुराहो लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे। इन पर आज नामांकन दाखिले की अंतिम तारीख के बाद कल नामांकनों की जांच होगी। आठ अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है।