नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) ने सत्र 2024-25 के लिए 14 विभाग, विद्यालय और प्रकोष्ठ में पीएचडी कार्यक्रम की 153 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 12 मई शाम पांच बजे तक होंगे। ऑफलाइन आवेदन पत्र 17 मई तक लिए जाएंगे लिखित परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची 27 मई को जारी होगी। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पांच से 12 जून तक और परिणाम 28 जून को घोषित होंगे। इस संबंध में संस्थान की वेबसाइट पर दिशा-निर्देश अपलोड हो गए हैं। ओबीसी (नान क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र एक अप्रैल 2024 या उसके बाद का होना चाहिए।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ