#KanpurNews : पहले चरण में ही सपा, कांग्रेस हुयी हवा हवाई : केशव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कानपुर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही कांग्रेस,समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का सूपड़ा साफ हो चुका है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अबकी पार 400 पार के संकल्प की राह आसान हो गयी है।
कानपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के नामांकन जुलूस से पहले आयोजित जनसभा में श्री मौर्य ने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुक्त भारत और सपा-बसपा मुक्त उत्तर प्रदेश का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि पहले फेज के मतदान में जनता ने सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है। फ्लॉप जोड़ी को इस बार सुपर फ्लॉप करके जनता वापस भेजने का काम करेगी और श्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर तीसरी बार जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं ।
![]() |
Ad |