#JaunpurNews : निडर होकर करें मतदान : डीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विकास खण्ड मड़ियाहूं के प्राथमिक विद्यालय बेलवा में देर सायं डीएम-एसपी ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। अधिकारियों ने उन्हें अधिक से अधिक की संख्या में आगामी 25 मई को मतदान करने हेतु जागरूक करने के साथ ही सुरक्षा का भरोसा दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि सभी लोग मतदान के इस महा उत्सव में सम्मिलित होकर बिना किसी डर एवं प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने ग्राम प्रधान ओमप्रकाश यादव को निर्देश दिया कि सभी ग्रामवासी मिलजुल कर अच्छे वातावरण में निर्वाचन सफल कराने में सहयोग करें और सभी ग्रामवासी जिम्मेदार मतदाता होने का धर्म निभाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी से अपील किया कि गांव से बाहर रहने वाले मतदाता भी 25 मई को अनिवार्य रूप से मतदान करें। इस दौरान उन्होंने बीएलओ से मतदाता सूची के संदर्भ में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने निर्वाचन को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों की सूचना देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग इस बार बढ़-चढ़कर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं कुणाल गौरव, क्षेत्राधिकारी उमाकान्त सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण और ग्रामीण उपस्थित रहे।