#JaunpurNews : सिकरारा: कहीं तिलक लगाकर तो कहीं पुष्प वर्षा कर छात्रों का किया स्वागत | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : सिकरारा: कहीं तिलक लगाकर तो कहीं पुष्प वर्षा कर छात्रों का किया स्वागत | #NayaSaveraNetwork

  • प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में बीइओ ने चंदन लगाकर किया अभिनंदन

नया सवेरा नेटवर्क

सिकरारा, जौनपुर। नए शिक्षण सत्र के शुरू होने पर सोमवार को शिक्षण संस्थानों में पहले दिन विद्यार्थी उत्साह के साथ पहुंचे। कई जगह छात्र-छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा कर व गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। स्कूलों व कालेजों में मां सरस्वती की पूजा कर हवन जी यज्ञ करने के बाद कक्षाओं का संचालन किया गया। शिक्षकों ने छात्रों को टाइम टेबल समेत अन्य जानकारी देने के साथ कक्षाओं से संबंधित किताबो के बारे में बताया। कई संस्थानों में वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल देकर आगामी कक्षाओं में प्रवेश भी कर लिया गया।

#JaunpurNews : सिकरारा: कहीं तिलक लगाकर तो कहीं पुष्प वर्षा कर छात्रों का किया स्वागत | #NayaSaveraNetwork

 प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में पुष्प वर्षा कर बीइओ ने चंदन लगाकर छात्रों का स्वागत किया। सुबह 7:45 बजे खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर सिकरारा पर उपस्थित होकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित सिंह व विद्यालय के शिक्षकों के साथ मुख्य गेट पर ही बच्चों को तिलक, रोरी, चंदन लगाकर पुष्प वर्षा के साथ बच्चों का स्वागत किया। 

#JaunpurNews : सिकरारा: कहीं तिलक लगाकर तो कहीं पुष्प वर्षा कर छात्रों का किया स्वागत | #NayaSaveraNetwork

बीइओ तथा शिक्षकों के द्वारा बच्चे खुद का स्वागत सम्मान पाकर गदगद दिखे।  बीइओ ने बच्चों को नए सत्र में अच्छे से पढ़ाई करते हुए नियमित उपस्थित रहने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक अमित सिंह ने कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करते हुए सभी बच्चों और बेहतर करने के माहौल प्रदान करने का संकल्प लिया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक दिनेश यादव श्यामधर यादव मंजू जैसवार नेहा जायसवाल गजाला बानो आराधना उपाध्याय मनोज गुप्ता व माधुरी सिंह उपस्थित रहे। 

#JaunpurNews : सिकरारा: कहीं तिलक लगाकर तो कहीं पुष्प वर्षा कर छात्रों का किया स्वागत | #NayaSaveraNetwork

मां शारदा इंटरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी में प्रार्थना सभा के बाद विद्यालय के मुख्य द्वार पर ही शिक्षको द्वारा नवप्रवेशी छात्रों का तिलक लगाकर उन पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।  प्राथमिक विद्यालय बथुआवर, घोरहा, डीहजहानिया, सुरुआरपट्टी, समहुति, हसनपुर, बांकी, भुइला, शेरवां सहित परिषदीय स्कूलों में भी स्वागत हुआ। प्रधानाचार्य शरद सिंह, कविता सिंह, अर्चना सिंह, दामिनी सिंह, रामचंद्र सिंह, श्रवण यादव एल, सुशील सिंह, दिलीप सिंह, अजय गुप्ता, राजकुमार जायसवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Admission Open 2024-25 : तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज जौनपुर | #NayaSaveraNetwork
Ad


*ADMISSION OPEN : KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur | कमला नेहरू इंटर कॉलेज | प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर | द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर | तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर | Call us : 77558 17891, 9453725649, 9140723673, 9415896695 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*in Jaunpur City Rent A Room With A Reasonable Price | Book Now 9807374781 | 2 BHK | All Facility Available | Shekhpur Near Jogiapur infront of Tejas Today, Jaunpur | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ