#JaunpurNews : समरसेबल नही लगने से विद्यालय के बच्चों को नही मिल रहा पेयजल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जमैथा द्वितीय पर समरसेबल पम्प नही लगाए जाने से  छात्र और छात्राओं की पेयजल की समस्या उतपन्न हो गयी है। ज्ञात हो लगभग एक वर्ष पुर से ही उक्त विद्यालय का हैंडपंप गन्दा तथा बालुयुक्त पानी दे रहा था।बच्चे मजबूरी में उस पानी को पीते थे। एक माह पूर्व से हैण्डपम्प पानी ही छोड़ने लगा।जिसके कारण बच्चे स्कूल प्रांगण से 70 मीटर दूर जाकर पानी पीते हैं।जब इस समस्या की शिकायत हुई तब डीएम के आदेश पर डीपीआरओ तथा खण्ड विकास अधिकारी सक्रिय हुई।

एक हफ्ते पूर्व ऊक्त हैण्डपम्प के स्थान पर नई बोरिंग करवाया गया।उसके पानी की सफाई मशीन से करवाया गया।उसके बाद डीपीआरओ नत्थूलाल गंगवार ने खण्ड विकास अधिकारी रेनू चौधरी को आदेश दिया कि तत्काल समरसेबल लगवाया जाय।उनके आदेश के बाद भी अभी तक समरसेबल नही लगा।हालांकि इस बारे में डीपीआरओ ने पूछने कहा कि मैं इस बारे में तत्काल जिम्मेदार अधिकारी से बात करके तत्काल समरसेबल लगवाने की व्यवस्था करवाता हु।


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें