#JaunpurNews : युवक का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप | #NayaSaveraNetwork
- ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। प्रयागराज से बदलापुर मार्ग पर उमरपुर गांव में पावर हाउस के पास उमरपुर गांव निवासी आशापाल पुत्र महंथ लाल उम्र 40 वर्ष का शव घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर मिला। सुबह सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरपुर निवासी आशापाल घर से ही कुछ दूर स्थित एक गिट्टी बालू के दुकान पर काम करके अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था। प्रतिदिन की भांति रविवार की रात को तकरीबन 8 बजे वह दुकान से काम करके अपने पड़ोसी दीलीप के साथ घर गया।और घर से ही कुछ देर बाद अपने एक अन्य पड़ोसी के साथ किसी काम से सुजानगंज की तरफ चला गया। वापस आकर भोजन करके अन्य परिजनों के साथ सो गया।
रात में न जाने कब घर से बाहर चला गया। सुबह उसी दुकान के पास जहां वह काम करता था उसका शव मिला जिसकी सूचना स्थानीय लोगो के द्वारा परिजनों को दे दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिए इस घटना में थाना पुलिस भी काफी देर बाद मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष महेश पाल सिंह ने लोगो को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन उच्च अधिकारियों को मौके पर आने और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जाम के लिए अड़े रहे।
मृतक के पास दो पुत्र और एक पुत्री है। पुत्री की शादी नवंबर में निश्चित किया है अभी तकरीबन कुछ दिन पूर्व ही पुत्री की बरीक्षा देकर आए थे। पत्नी राजकुमारी का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष महेश पाल सिंह ने बताया पीड़ित परिवार द्वारा तहरीर मिली है जिससे अज्ञात व्यक्ति के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा कप्तान साहब, हसीलदार, सीओ बदलापुर मौके पर मौजूद रहे।
![]() |
| Ad |


%20%20Mob-%208948273993,%209415234998%20%20%E0%A4%A8%E0%A4%AF%E0%A4%A8%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A1,%20%E0%A4%97%E0%A5%8C%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0,%20%E0%A4%890%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B00%20%20%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8%20-%20B.%20Pharma%20(Allopath),%20D.%20Pharma%20(Allopath)%20%20%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A5%80%E0%A4%AF%20%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%A0%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AE%20%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%A4%E0%A4%BE,%20%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%A4%E0%A4%BE.jpg)