- विद्यालय गेट पर शिक्षण कार्य का बहिष्कार करते हुए दिया धरना
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) गुट के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह, प्रान्तीय उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह, जिलाध्यक्ष तेरस यादव, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हृदय नारायण उपाध्याय सहित अन्य पदाधिकारियों एवं राष्ट्रीय इण्टर कालेज सिरसी के सभी शिक्षकों के साथ विद्यालय गेट पर शिक्षण कार्य का बहिष्कार करते हुए प्रबन्धक के उत्पीड़न व उनके तानाशाही विरोध में धरना दिया।
- अवैध वसूली का विरोध करना शिक्षकों को पड़ा महंगा
प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने अवगत कराया कि विद्यालय प्रबंधक सत्र आरम्भ 1 अप्रैल 2024 को विद्यालय के सभी शिक्षकों को बुलाकर विद्यार्थियों को निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त विद्यालय संचालन के नाम पर अवैध वसूली हेतु निर्देशित किया गया लेकिन सभी अध्यापकों द्वारा एक स्वर से इस अवैध वसूली को करने से मना कर दिया गया। परिणामतः अगले दिन 2 अप्रैल 2024 से विद्यालय के कक्षाओं से शिक्षकों हेतु निर्धारित कुर्सी मेज हटवा दिया गया।
- डीआईओएस से शिक्षकों का उत्पीड़न रोकने की मांग
इसकी जानकारी जब विद्यालय के शिक्षकों द्वारा उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) गुट के पदाधिकारियों को दी गई तो प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधि मण्डल जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर प्रबंधक के इस आचरण से अवगत कराया गया और शिक्षकों का उत्पीड़न रोकने की मांग की गयी।
- 'विद्यालय मेरा है और मैं कुर्सी-मेज नहीं दूंगा'
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा तत्काल विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य को कक्षाओं में कुर्सी, मेज उपलब्ध कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया। जब उक्त आदेश विद्यालय प्रबंधक के पास पहुंचा तो उन्होंने कहा कि विद्यालय मेरा है और मैं कुर्सी-मेज नहीं दूंगा। यहां जिला विद्यालय निरीक्षक का आदेश नहीं चलेगा। इससे क्षुब्ध होकर 18 अप्रैल 2024 को राष्ट्रीय इण्टर कालेज सिरसी के सभी शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य का बहिष्कार करते हुए विद्यालय गेट पर धरना दिया गया।
- तो होगा अनिश्चितकालीन तालाबंदी
प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने कहा कि यदि इसके बाद भी विद्यालय के कक्षाओं में शिक्षकों हेतु कुर्सी, मेज प्रबन्धक, प्रधानाचार्य द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया तो संगठन शिक्षकों के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन तालाबंदी करने के लिए बाध्य होगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तदायित्व विद्यालय प्रबंधक का होगा।
0 टिप्पणियाँ