नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के तमहा-जैगहां गांव निवासी दो युवक रविवार की रात अपनी पल्सर बाइक से जौनपुर से घर लौट रहे थे। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पास पहुंचे ही थे कि एक बोलेरो जीप से भिड़ंत हो गई, जिसमें पीछे बैठे युवक की मौत हो गई तथा चालक घायल हो गया। मौके से बोलेरो चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय मो. आज़म पुत्र क़य्यूम निवासी रम्मोपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के तमहा-जैगहां गांव निवासी अपने मामा जलालुद्दीन के यहां रहता था। तगादा करके अपने मित्र के साथ जौनपुर से घर लौट रहे थे तभी जौनपुर की तरफ जा रही एक अज्ञात बोलेरो से जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें पीछे बैठा मित्र मो. आज़म 37 वर्ष चार पहिया वाहन की नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। बाइक चालक गुफरान वाहन की चपेट में आने बुरी तरह जख्मी हो गया। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया। जहां डॉक्टरों ने आजम को मृत घोषित कर दिया और घायल गुफरान का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरायख्वाजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घटना की छानबीन में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ