कृष्णा सिंह @ नया सवेरा नेटवर्क
सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पूरेदयाल सोरहां गांव निवासी संदीप यादव पुत्र पंधारी यादव के घर रविवार की रात चोरों ने ईंट गारा से बने रसोई घर में पीछे से सेंध लगाकर चार्जिंग में लगा मोबाइल और नकदी लेकर चम्पत हो गये। पीड़ित के अनुसार रसोई घर में ड्रम गिरने की आवाज सुनकर बाहर सो रही पीड़ित की मां उठ गई और रसोई घर में सो रही पीड़ित की बहन को खिड़की से आवाज देने लगी। जब मां-बेटी चिल्लाने लगे तो चोर आवाज सुनकर भागने लगे। इतने में घर के अन्य सदस्य भी जग गए। दीवाल में सेंध लगी देख घर के पीछे जाकर देखा तो रसोई का सामान गेहूं के खेत में बिखरा मिला। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। इस मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
Ad |
0 टिप्पणियाँ