- अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुफ्तीगंज का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डा मुरलीधर ओपीडी करते हुए पाए गये। जिलाधिकारी के द्वारा डा मुरलीधर से जन्म प्रमाण पत्र व पंजीकरण के बारे में पूछताछ की गई इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डा मुरलीधर द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 बेड का वार्ड है। उन्होंने फार्मासिस्ट गिरीश चन्द्र तिवारी से एआरबी व अन्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी ली और जिलाधिकारी द्वारा दवाओं की समाप्ति तिथि भी देखी गयी। अपोलो टेलीमेडिसीन के बारे में स्टाफ नर्स कंचन मिश्रा से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। लेबर रूम के निरीक्षण के दौरान स्टाफ नर्स वन्दना सिंह से डिलीवरी के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी के द्वारा वार्डो का भी निरीक्षण किया गया और कहा गया कि वार्डों में नियमित रूप से साफ-सफाई की जाए और बेडशीट बदली जाए। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और गर्मी को देखते हुए चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वार्ड में कूलर लगाया जाए। जिलाधिकारी ने कोविड वार्ड को जनरल वार्ड बनाने व एक अलग से महिला वार्ड बनाने का निर्देश भी दिया। इस दौरान उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि मरीजों का अच्छे से इलाज किया जाए और सभी आवश्यक दवाए अनिवार्य रूप से चिकित्सालय में उपलब्ध रहे।
0 टिप्पणियाँ