नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। सेवईनाला पुल के पास सुनसान स्थल पर तीन माह पूर्व स्कूटी सवार विधवा महिला को रोक उसके साथ दुष्कर्म किए जाने के आरोपित को पुलिस ने गुरुवार की देर शाम खुटहन चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद दूसरे दिन उसे चलान न्यायालय भेज दिया गया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 35 वर्षीया विधवा ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि बीते 5 जनवरी की शाम वह स्कूटी से पटैला बाजार से वापस घर लौट रही थी। उक्त नाले के सुनसान स्थल पर पहले से घात लगाए बैठे शेरापट्टी गांव निवासी रवि यादव उसे रोक जान से मार देने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप के आधार पर पुलिस ने रवि के खिलाफ उचित धारा में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया। प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि गुरुवार की शाम मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी चौराहे पर मौजूद है। वह कहीं भागने के फिराक में सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहा है। थानाध्यक्ष ने अपने साथ अपराध निरीक्षक हरिनाथ भारती व हमराहियों को लेकर घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया।
0 टिप्पणियाँ