नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद सुजानगंज द्वारा स्थानीय बाजार में शोभायात्रा निकाली गयी। यात्रा का शुभारम्भ विश्व हिन्दू परिषद सुजानगंज प्रखण्ड के कार्याध्यक्ष दिनेश मिश्र ने भगवान राम की आरती उतार कर प्रारम्भ की गयी। यात्रा नगौली पंचायत भवन से प्रारम्भ की गई जो चिरैया मोड़, सुजानगंज, पुरानी बाजार चौराहे से होते हुये श्री गौरीशंकर मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने अपने हाथों में भगवा ध्वज लिये भगवान श्रीराम व भारत माता की जय का नारा लगा रहे थे। इ अवसर पर देवेन्द्र सिंह प्रखंड अध्यक्ष सुजानगंज, साहब लाल पान्डेय, विनय त्रिपाठी, भोलानाथ मिश्र, मनोज तिवारी, संदीप मिश्रा, सौरभ मिश्र, दिनेश सिंह, अनिल पांडेय, संतोष मौर्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ