नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित जनपद के दोनों लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को राष्ट्रीय नेतृत्व तत्काल बदलने का कार्य करे, अन्यथा इसका खामियाजा इन प्रत्याशियों को भुगतना पड़ेगा। साथ ही पार्टी का बड़ा नुकसान भी होगा। यदि राष्ट्रीय नेतृत्व जौनपुर लोकसभा सीट से मौर्य प्रत्याशी ही देना चाहता है तो खुशी से दे लेकिन वह प्रत्याशी स्थानीय हो, न कि पैराशूट प्रत्याशी। उक्त विचार अखिल भारतीय यादव महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजीत सिंह यादव ने शनिवार को एक भेंट के दौरान कही। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मछलीशहर सुरक्षित लोकसभा सीट से घोषित प्रत्याशी प्रिया सरोज को तत्काल बदला जाय।
बता दें कि प्रिया सरोज पूर्व सांसद एवं केराकत के वर्तमान विधायक तूफानी सरोज की बेटी हैं। तूफानी सरोज का पहले से ही क्षेत्र में छवि खराब है जिनका जनमानस भी विरोध कर रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में मछलीशहर संसदीय क्षेत्र में तूफानी सरोज तीसरे पायदान पर थे। ऐसे में उनकी पुत्री प्रिया सरोज का टिकट काटकर किसी तेज-तर्रार एवं निर्विवाद चेहरे को प्रत्याशी बनाया जाय। इसी क्रम में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूरे पूर्वांचल से एक भी यादव समाज को लोकसभा में प्रत्याशी न बनाने से यादव समाज में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति घोर निराशा देखी जा रही है। इस मुद्दे को लेकर यादव महासंघ का एक प्रतिनिधिमण्डल शीघ्र ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिलकर इस पर विचार-विमर्श करेगा।
Ad |
0 टिप्पणियाँ