#JaunpurNews : कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री में शोध समय की जरूरत: प्रो. प्रमोद | #NayaSaveraNetwork

  • कंप्यूटेशनल केमेस्ट्री पर डीएसटी सर्ब प्रायोजित सात दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री एंड मॉलिक्यूलर डिजाइन विषय पर के सातवे दिन होर्टी फॉर्क एवं डेंसिटी फंक्शनल थियरी पर व्याख्यान हुआ। 

रसायन विभाग, आईआईटी, बीएचयू के डॉ शकुंतला डॉ इंद्रजीत सिंह कहा कि कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री में शोध की असीम संभावनाएं है। डॉ. सिन्हा ने डीएफटी के प्रयोग से रसायन विज्ञान में शोध की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ सिन्हा ने कंप्यूटेशनल डीएफटी की मदद से अभिक्रियाओं की ऊर्जा इलेक्ट्रॉनिक तथा अन्य गुणों के अध्ययन पर प्रकाश डाला।

#JaunpurNews : कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री में शोध समय की जरूरत: प्रो. प्रमोद | #NayaSaveraNetwork


समापन सत्र की अध्यक्षता कर रहे रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि प्रतिभागी कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री को अपने शोध में प्रयोग कर उसे प्रभावी बना सकते हैं। प्रो प्रमोद कुमार यादव ने कार्यशाला में प्राप्त कौशल और ज्ञान को आगे बढ़ने में उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।

अतिथियों का स्वागत रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि रसायन विज्ञान विभाग लगातार उत्कृष्ट शिक्षा और उच्च स्तरीय शोध के लिए प्रयासरत है। यह कार्यशाला उसी दिशा में एक प्रयास है। इस अवसर पर प्रतिभाग कर रहे समस्त प्रतिभागियों को प्रतिभागता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 

कार्यशाला की विस्तृत आख्या कार्यशाला के संयोजक डॉ नितेश जायसवाल ने प्रस्तुत की। डॉ. जायसवाल ने बताया कि यह कार्यशाला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड के एक्सीलरेट विज्ञान स्कीम के द्वारा प्रायोजित की गई थी। इस कार्यशाला में विभिन्न राज्यों के कई विश्वविद्यालय एवं संस्थाओं के 25 छात्र प्रतिभाग किए। कार्यशाला का संचालन शोध छात्र प्रिया सिंह ने किया। इस अवसर पर के डॉ मिथिलेश यादव, डॉ दिनेश कुमार वर्मा, डॉ नीरज अवस्थी, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. श्याम कन्हैया सिंह, तथा पीएचडी शोधार्थी व छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

*in Jaunpur City Rent A Room With A Reasonable Price | Book Now 9807374781 | 2 BHK | All Facility Available | Shekhpur Near Jogiapur infront of Tejas Today, Jaunpur | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ