नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के कलापुर गांव में गुरुवार को दोपहर बाद पोखरा में नहाने गए एक बालक की डूबकर मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। उक्त गांव निवासी शकील अहमद का 8 वर्षीय पुत्र अली दोपहर बाद घर के पास एक पोखरा में नहाने चला गया। नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से वह डूबने लगा। अली को पानी में डूबते देख पास में बकरी चरा रहे लड़कों ने शोर मचाते परिजनों को सूचना दी। बालक को पानी से निकाल कर परिजन नगर के एक निजी अस्पताल ले आए। जहां डाक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया।
0 टिप्पणियाँ