नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को बहाल फुसलाकर अपहरण करने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ में किशोरी को बरामद कर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी आशुतोष कुमार गुप्ता के अनुसार क्षेत्र के एक गांव से किशोरी भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए किशोरी के परिजन ने रविवार को तहरीर दी थी। जिसमें आरोप था कि आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज निवासी आशीष राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया। आरोपी के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद अगले दिन सुबह मुखबिर की सूचना पर आरोपी को खेतासराय रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।
Ad |
0 टिप्पणियाँ