#JaunpurNews : घंटे भर गेट बंद रहने से धूप में बिलबिला उठे राहगीर | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। खेतासराय रेलवे स्टेशन पर सोमवार को मालगाड़ी में तकनीकी खराबी आने से पैसेंजर ट्रेनों को निकालने के चक्कर में 45 मिनट तक रेलवे क्रासिंग बंद रही। गेट के दोनों ओर खड़े राहगीर धूप से बिलबिला उठे। एक घंटे तक फंसे राहगीरों को गेट खुलने पर राहत मिली। जानकारी के अनुसार टांडा जा रही मालगाड़ी की पाइप लाइन मिहरावा के पास खराब हो गई। ट्रेन चालक ने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर हरिमोहन मीना को दी। मालगाड़ी को खेतासराय स्टेशन की लूप लाइन पर रोक दिया गया। इस दौरान 10:05 पर गेट संख्या 55सी को बंद कर दिया गया। कुछ देर बाद मालगाड़ी की गड़बड़ी को ठीक कर लिया गया। तभी पटना से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत 22345 का समय हो गया। इस कारण मालगाड़ी को स्टेशन पर रोके रखना पड़ा। 10:49 पर वंदेभारत ट्रेन गुजरने के बाद गेट खुला तो पहले निकलने के चक्कर में सड़क यातायात व्यवस्था चरमरा गई। किसी तरह कुछ राहगीर निकल पाए थे कि 11:07 पर मालगाड़ी जाने का सिग्नल हो गया। गेटमैन ने बमुश्किल गेट बंद कर पाया। मालगाड़ी जाने के बाद खेतासराय-दीदारगंज पर यातायात सुचारू रूप से बहाल हुई।

#JaunpurNews : घंटे भर गेट बंद रहने से धूप में बिलबिला उठे राहगीर | #NayaSaveraNetwork

*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



*Admission Open 2024-25 : तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज जौनपुर | #NayaSaveraNetwork*
Ad

नया सबेरा का चैनल JOIN करें