#JaunpurNews : पूर्व सांसद धनंजय सिंह को लेकर आयी बड़ी खबर | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला कारागार जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह शनिवार को बरेली जेल में शिफ्ट कर दिया गया। एमपी एमएलए कोर्ट से 6 मार्च 2024 को पूर्व सांसद को 7 वर्ष की सजा सुनाई गई थी। तब से वह जिला कारागार में बंद थे। हालांकि इस मामले में जिला प्रशासन कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। आरोप है कि जौनपुर जेल के अंदर से ही धनंजय सिंह चुनावी रणनीति बना रहे थे और अधिकतर लोग उनसे मिलने के लिए जा रहे थे। आज ही के दिन शाम तक इलाहाबाद हाईकोर्ट से भी इस मामले में फैसला आने की उम्मीद है।

पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जिला कारागार जौनपुर से दूसरे किसी जेल में शिफ्ट किए जाने की चर्चा दो दिन से चल रही थी। आखिरकार शनिवार को सुबह लगभग सवा 8 बजे पूर्व सांसद को एम्बुलेंस के जरिए बरेली जेल भेज दिया गया। धनंजय सिंह के जेल से ट्रांसफर होने की खबर मिलते ही उनके चाहने वालों में हड़कंप मच गया। वहीं कुछ समर्थक जेल भी पहुंच गए थे। सुबह से ही जेल के आस-पास हलचल देखने को मिली। 

पूर्व सांसद धनंजय सिंह को लेकर आयी बड़ी खबर | #NayaSaveraNetwork


बता दें कि बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह नमामि गंगे प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल मामले में बीते 5 मार्च को एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया था। 6 मार्च को 7 वर्ष की सजा सुनाई है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जब से सजा हुई है तब से ही जौनपुर की सियासत में नए-नए मोड़ आते रहते हैं। पहले चर्चा थी कि समाजवादी पार्टी पूर्व सांसद धनंजय सिंह के परिवार से किसी को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतार सकती है। जब समाजवादी पार्टी से बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट मिला तो इस तरह की अटकलों पर विराम लग गया। इसके बाद बसपा के टिकट पर लोगों की निगाह थी। जब तक बसपा का टिकट घोषित नहीं हुआ था तब तक यह चर्चा थी कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह के पिता राजदेव सिंह को बसपा से प्रत्याशी बनाया जा सकता है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजदेव सिंह को प्रत्याशी न बनाकर पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह को अपना प्रत्याशी बना दिया। जैसे ही श्रीकला धनंजय सिंह को बसपा का टिकट मिला समर्थक खुशी से झूम उठे। लखनऊ से एक लंबा काफिला जौनपुर के लिए निकला और जगह जगह उस काफिले का स्वागत हुआ। श्रीकला के चुनावी मैदान में आने से भाजपा, सपा का गणित भी बिगड़ गया। पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर आरोप लगने लगा कि वह जेल के अंदर ही चुनावी रणनीति बना रहे हैं और उनसे मिलने वालों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस आरोप के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जिला कारागार जौनपुर से बरेली जेल भेज दिया गया है। अब हाईकोर्ट के फैसले पर सबकी निगाह लगी है। शाम तक हाईकोर्ट से फैसला आने की उम्मीद है।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*DALIMSS SUNBEAM SCHOOL JAUNPUR | ADMISSIONS OPEN | FOR THE SESSION 2024 - 25 |SCHOOL IS THE WINNER OF GRAND ANNUAL | "RISING BHARAT 2024"| IN THE CATEGORY OF "THE MOST INNOVATING TEACHING IN KINDERGARTEN FACULTY IN JAUNPUR"| ◆ KGS' में एडमिशन के लिए स्कूल द्वारा दिया गया स्पेशल ऑफर ◆ नहीं लगेगी मंथली फीस ◆ स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को दिया जाएगा 1 सेट यूनिफॉर्म Contact us on: 9235443353, 8787227589 | E-mail: dalimssjaunpur@gmail.com | HAMAM DARWAZA, JAUNPUR | Website: dalimssjaunpur.com | OUR OTHER BRANCH - AFLEPUR, MALHANI, JAUNPUR| #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ