नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। दबंगों की पिटाई से घायल एक झोलाछाप डाक्टर की वाराणसी ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई। बुधवार की रात शव घर लाए जाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों के शव के साथ थाने पहुंचने पर दीदारगंज पुलिस ने 4 नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। खेतासराय क्षेत्र के शाहापुर गांव निवासी 38 वर्षीय महेंद्र बिंद डिस्पेंसरी खोलकर लोगों का इलाज करता था। सोमवार को वह आजमगढ़ जिले के लौसा गांव एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। शाम को बारात जाते समय दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर बाजार में उसकी बाइक से एक महिला को धक्का लग गया। इस पर दबंगों ने महेंद्र बिंद की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से बेसुध पड़े घायल महेंद्र को दीदारगंज पुलिस ने मार्टीनगंज पीएचसी पहुंचाकर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे जौनपुर जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देख डाक्टर ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
वाराणसी में उपचार के बाद महेंद्र बिंद की मंगलवार को दोपहर बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। अगले दिन बुधवार को पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव लेकर देर शाम घर पहुंचे। घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। परिजन संग ग्रामीण शव लेकर दीदारगंज थाना पहुंच कर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। मृतक के बड़े भाई राजेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने 4 नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज की। मुकदमा दर्ज होने पर देर रात्रि शव लेकर ग्रामीण घर लौटे और श्मशानघाट पर शव ले जाकर अंतिम संस्कार किए।
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ