#JaunpurNews : अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत | #NayaSaveraNetwork

  • तीनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मिठाई लाल सोनकर @ नया सबेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। बताते हैं कि बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में चाइनीज की दुकान पर काम कर रहे एक नेपाली युवक की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। बताते हैं कि 35 वर्षीय गोविंद सिंह पुत्र स्व. गंगाराम नेपालगंज की तबियत सोमवार की शाम अचानक बिगड़ गई। आननफानन में उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टर ने बताया कि हृदयगति रुकने की वजह से इनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

#JaunpurNews : अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत | #NayaSaveraNetwork


इसी क्रम में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अबीरगढ़ टोला में सोमवार की शाम को एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बताते हैं कि अबीरगढ़ टोला निवासी 35 वर्षीय अमरदीप गुप्ता का मृत शरीर घर के एक कमरे में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक वह मानसिक रोग से ग्रसित था।

इसी क्रम में जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के गांधीनगर गांव में पारिवारिक कलह से उबकर एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 18 वर्षीय किशोरी कुमारी पिंका के पिता उदल गौतम रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रह रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक किशोरी इंटर की छात्र है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ