#JaunpurNews : लोकसभा चुनाव को लेकर डॉ. ज्ञान प्रकाश ने सुपरवाइजरों को दिए टिप्स | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : लोकसभा चुनाव को लेकर डॉ. ज्ञान प्रकाश ने सुपरवाइजरों को दिए टिप्स | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश मुगरा बादशाहपुर में कार्यरत सुपरवाइजर को आज प्रशिक्षण के माध्यम से कार्यकुशलता के कार्य करने हेतु टिप्स दिए। सुपरवाइजर को बताया कि आयोग के निर्देश के क्रम में सभी बीएलओ को बता दिया जाए कि इस बार 18 वर्ष की आयु गणना की तिथि एक अप्रैल मानी जायेगी अतः ऐसे युवा जो उक्त तिथि तक 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर करेंगे वो लोग मतदाता बन सकेंगे और उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ जायेगा और वो इस लोक सभा चुनाव में वोट डाल सकेंगे। अतः सभी बीएलओ को अवगत करा दें कि एक बार पुनः अपने बूथ क्षेत्र में जाकर ऐसे लोगों से संपर्क कर लें। जिन लोगों ने एनवीएसपी पोर्टल या उनके द्वारा फॉर्म 6 भरकर या एप के माध्यम से दिया है उनका सत्यापन कर तुरंत आवश्यक कार्यवाही करें।

सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि एक बार बूथ पर भ्रमण कर लें और मूलभूत सुविधाओं जैसे रैंप, पानी, छाया, बिजली, मोबाइल कनेक्टिविटी, प्रकाश, आदि का सत्यापन करलें । आयोग के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम  निर्धारित मतदाता के लिए बूथ संबंधी सूचना को भी बूथों पर लिखवाना सुनश्चित करें।  बीआरसी ऑपरेटर एवम नायब तहसीलदार सूरज पटेल को निर्देशित किया कि  एक बार फिर से पिछले चुनाव में बूथ पर पड़ने वाले मतप्रतिशत का आंकलन करे जिन बूथ पर पिछले बार पचास प्रतिशत से कम मतदान हुआ था उनपर विशेष कार्य किए जाने की जरूरत है। ऐसे बूथों का चिन्हांकन करे एवम भ्रमण कर जाने कि मतदान क्यों कम हुआ । क्या मतदाता बाहर रहते है या अरुचि का क्या कारण है । 

ऐसे मतदाता का चिन्हांकन कर उनके मोबाइल नंबर लें तथा इस बार मतदान की पाती उन तक मोबाइल के माध्यम से भेजी जाए जिसमे उनसे 25 मई को होने वाले मतदान में भाग लेकर अपने मत का प्रयोग करने का अनुरोध कर  लिया जाए। सुपरवाइजर को कहा कि आप लोग राजस्व कर्मी है आपका अपना लोगो के साथ संबंध है नेटवर्क है उसके माध्यम के क्षेत्र पर नजर रखें उनके मध्यम से भी इस बात का पता लगाने का प्रयास करे कि कोई मतदान को प्रभावित करने वाली गतिविधियों में जैसे साड़ी कंवल या धन या अन्य प्रोलोभन वाली चीजें देने की कोशिश तो नही कर रहा है साथ ही कोई वोटर्स के मध्य धार्मिक उन्माद , वैमनस्यता अथवा डराने धमकाने का प्रयास तो नही कर रहा है। 

Cvigil के प्रभारी तहसीलदार को निर्देशित किया कि उड़न दस्ते के माध्यम से लगातार सतर्क रहें, नजर रखें उक्त की शिकायतों को गंभीरता से लेट हुए तय समय में निस्तारित करना सुनिश्चित करें।   मदाताओं निर्वाचन से संबंधी कोई बात है तो शिकायत/जानकारी हेतु कन्ट्रोल रूम टोल फ्री नम्बर-1950 की सुविधा उपलब्ध है, जिस पर फोन करके निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जिन एप जैसे c-vigil,  Know Your Candidate (KYC), voter helpline app, Voter Turn Out ( VTR) के विषय में मतदाता को बताएं और यह भी बताएं की वे इनको  गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से अथवा eci.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर प्रयोग कर सकते है। साथ ही जनपद द्वारा जारी सुभांकर से भी सभी को बताया और कहा गया की इसके माध्यम से जन जन तक इसको मतदान में जागरूकता हेतु प्रेरित करे।


*Umanath Singh Hr. Sec. School | A Sr. Sec. School Affiliated to CBSE, New Delhi | Registration for Admission Open 2024-25 PG, LKG to Classes IX & XI | Entrance Exam 07 April & 14 April | The Choice of Winners | Our Benefits : Creative Education Plan # Activity Oriented Curriculum # Peaceful & Good Enviroment # Special Curriculum for Sport & Art # Loving & Caring Teachers # Transport Facility Available | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur U.P. 222180 | Contact us 7705805821, 9839155647 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



Admission Open 2024-25 : तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज जौनपुर | #NayaSaveraNetwork
Ad


*ADMISSION OPEN : KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur | कमला नेहरू इंटर कॉलेज | प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर | द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर | तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर | Call us : 77558 17891, 9453725649, 9140723673, 9415896695 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ