नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर ज्ञानस्थली फाउंडेशन ,लखनऊ की मुख्य ट्रस्टी एवम ज्ञानस्थली क्लासेज की सीईओ अलका प्रकाश एवं उपजिलाधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश द्वारा जनपद जौनपुर में दाना पानी कटोरा की पब्लिक लॉन्चिंग की । विगत दिवस इसके पोस्टर का विमोचन जगद्गुरु रामभद्राचार्य कुलाधिपति एवं पीठाधीश्वर तुलसीपीठ चित्रकूट द्वारा किया गया। इस अवसर पर अलका प्रकाश द्वारा बताया गया कि गर्मी के समय में हमे भी जीवों के प्रति सहृदय होकर उनके लिए अंजुरी भर दाना पानी का इंतजाम कर दान करते हुए उन्हें जीवनदान करने में सहयोग करना चाहिए।
सभी से निवेदन किया अपने घर की छतों पर एक पात्र में जल अवश्य रखे हो सके तो अंजुरी भर दाने का भी इंतजाम कर रख दें । लोगों कों कोविड के समय के विषय में अपने किए गाय कार्यों को बताते हुए कहा जब हम जनसेवा कर रहे थे तभी इन पशु पक्षियों के विषय में सोच कर सिम्बा फूड बैंक के माध्यम से उनके लिए बृहद स्तर पर दाना पानी देने का कार्य किया जो जन सहयोग से आज ज्ञानस्थली फाउंडेशन के द्वारा अंजुरी भर दाना पानी कटोरा के रूप में व्यापक से संपूर्ण भारत वर्ष में चलाया जा रहा है।
संस्था के कार्यकारी अधिकारी विनय कुमार ने अनुरोध किया आप भी इस मुहिम से जुड़ कर पक्षियों को जीवन दान देने में इस विशेष दिवस पर सहयोगी बने। अमर उजाला के ब्योरो चीफ अभिषेक मिश्र, हिंदुस्तान के जिला संपादक रुद्र प्रताप, एवीएन के पंकज कुमार , अमर उजाला के जिला संवादाता दीपक मिश्रा, पेप्सी की कार्यकारी अधिकारी प्रेरणा कपूर, जिला उद्योग केन्द्र के डिप्टी कमिश्नर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। साथ ज्ञानस्थली फाउंडेशन परिवार के ट्रस्टी सुषमा देवी, सदस्य संतोष पांडे, संगीता पांडे, पूजा , रोली डूबे, गुनगुन, दिशा, दिव्यांग, मुस्कान आदि रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ