#HaryanaNews : कार ने दो बाइक को टक्कर मारी, तीन की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर के प्रताप नगर में शुक्रवार को एक कार ने दो बाइक को टक्कर मार दी जिसमें तीन युवकों की मौत हो गयी और तीन अन्य का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार छह युवक बिलासपुर में कश्यप जयंती समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा। तीन घायलों का यमुनानगर के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में उनसे एमआरआई करने के लिये पैसे मांगे गये और जब उन्हें बताया गया कि वह लोग गरीब हैं और उनके पास बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे) कार्ड है तो कार्ड लाने को कहा गया और इसी दौरान उनके बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि जिस कार से टक्कर लगी थी उसे को कब्जे में ले लिया गया है, लेकिन चालक फरार है।