नया सवेरा नेटवर्क
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश में समान नागरिकता कानून लाने के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 400 पार चाहिए। श्री मौर्य ने मंगलवार को महाभारत कालीन गुरगायन देवी मंदिर के निकट भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद मुकेश राजपूत की नामांकन सभा को संबोधित करते हुये कहा कि देश के जिन गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। चार जून के बाद ऐसे तीन करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिलेंगे।
0 टिप्पणियाँ