#VaranasiNews : काशी विश्वनाथ धाम में शिवार्चनम, भजन संध्या पर झूमे भक्त | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में द्वितीय शिवार्चनम भजन संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान गीत-संगीत की बयार बही। शिवभक्तों ने इसका जमकर आनंद लिया। काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर तमाम तरह की सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं। रविवार को मास शिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम में शिवार्चन का आयोजन किया गया। इस दौरान भजन संध्या में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। एक से बढ़कर एक गीत-संगीत की प्रस्तुति दी। बाबा विश्वनाथ के दर्शन को धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं ने इसका आनंद लिया।
पंक्तिबद्ध श्रद्धालुओं को पंक्ति में व्यतिक्रम के बिना स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसके दृष्टिगत विगत दो दिनों से धाम के सेवकों ने ट्रे में जल/ ओआरएस लेकर श्रद्धालुओं के पास जा कर उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है। छोटे शिशुओं को अनिवार्यत एवं डिहाइड्रेशन की दशा में वयस्क श्रद्धालुओं को भी उनके पास जा कर हो ओ आर एस पिलाया जा रहा है। 6 अप्रैल 2024 को 983 ग्लास ओआरएस श्रद्धालुओं को पिलाया गया। 7 को 1734 ग्लास ओआरएस श्रद्धालुओं को पंक्ति में ही उपलब्ध कराया गया। यह संख्या शिशुओं के साथ आए अभिभावकों को उपलब्ध कराए गए। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा सीएमओ वाराणसी से प्राप्त ओआरएस के साथ ही साथ एक बैंक द्वारा भी उपलब्ध कराए गए मानक गुणवत्ता के ओ आर एस का वितरण धाम में किया जा रहा है।
![]() |
Ad |