#ChhattisgarhNews : दो वाहनों की टक्कर में नौ लोगों की मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दो वाहनों की भीषण टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई एवं 23 से अधिक लोग घायल हो गए है। मरने वालों में पांच महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि यह हादसा बेमेतरा थाना क्षेत्र के कठिया पेट्रोल पंप के नजदीक रविवार को देर रात करीब ढाई बजे हुआ। पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने के बाद सभी लोग तिरैया गांव से पथर्रा लौट रहे थे। इस दौरान उनके वाहन को एक पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही नौ लोगों की मौत हो गई। तुरंत ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव का काम शुरू करते हुए घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। घायलों में से कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बेमेतरा के जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि हादसे के शिकार सभी लोग पथर्रा गांव के निवासी थे। मृतकों की पहचान भूरी निषाद (50), नीरा साहू (55), गीता साहू (60), अगनिया साहू (60), खुशबू साहू (39), मधु साहू (5), रिकेश निषाद (6) और ट्विंकल निषाद (6) के रूप में हुई है। एक की पहचान होना बाकी है।



*प्रवेश प्रारम्भ : मोहम्मद हसन गर्ल्स इण्टर कालेज हमाम दरवाजा, जौनपुर | सभी कक्षाओं में प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा | सुविधायें - 1. हर समय जनरेटर की सुविधा, 2. नये हाइटेक कम्प्यूटर लैब की सुविधा, 3. नई लाइब्रेरी की सुविधा, 4. ठंडा शुद्ध पेय जल, 5. हॉबी क्लास की सुविधा | प्रवेश के लिए निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करें- 7860393716, 8563063786 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें