#BreakingNews : धनंजय सिंह के लिए काम कर रहे युवक की हत्या | #NayaSaveraNetwork
- हत्या का कारण बताया जा रहा रंजिश
अंकित जायसवाल / अरूण सिंह @ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के लिए काम करने वाले युवक की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि बदमाशों ने गोली मारी है। बदमाशों ने किस हथियार से घटना को अंजाम दिया है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। उधर सिकरारा पुलिस भी धारदार हथियार से हमला करने की बात कह रही है।
बताते हैं कि रीठी बाजार निवासी 45 वर्षीय अनीश हाशमी लगभग 7 बजे शाम को अपने घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान घर से महज 50 मीटर की दूरी पर पहले से ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने अनीश पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने किस हथियार से युवक पर हमला बोला यह पता नहीं चल पा रहा है। चीख पुकार के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने आननफानन में अनीश को लेकर जिला अस्पताल भागे जहां पर उपचार के दौरान अनीश ने दम तोड़ दिया। अनीश धनंजय सिंह के लिए भी काम कर चुका है। इधर घटना की जानकारी होने पर रीठी गांव में एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा मयफोर्स मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। उन्होंने थानाध्यक्ष सिकरारा को इस मामले की सख्ती से जांच कराने और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। घटना के बाद रीठी गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।