नया सवेरा नेटवर्क
छपरा । बिहार में सारण जिला मुख्यालय के नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक चार पहिया वाहन से 300 लीटर देशी शराब बरामद कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने सोमवार को यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र सरोवर के समीप जब गश्ती दल जांच कर रहा था उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक फोर व्हीलर की जांच में 300 लीटर देशी शराब बरामद की गई।
0 टिप्पणियाँ