#NewDelhiNews : बीआरएस नेता K.Kavitha को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में के. कविता की मुश्किलें बढ़ गई है। आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट नेता के कविता की अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। इस से पहले कोर्ट ने के कविता की अंतरिम जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। फिलहाल के कविता ईडी की हिरासत में हैं। बीआरएस नेता के कविता सहित दिल्ली शराब नीति से जुड़े ईडी के मामले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी जेल में बंद है। तीनों नेता फिलहाल तिहाड़ जेल में है।
बीते शुक्रवार सीबीआई ने के.कविता से पूछताछ करने और उनका बयान दर्ज करने को लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। जिसपर फैसला सुनाते हुए अदालत ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। बता दें, 15 मार्च को ईडी की टीम तेलंगाना में हैदराबाद के.कविता के आवास पर पहुंची थी। जहां, कई घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने के कविता को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अगले दिन उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने कविता को 26 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद ईडी की मांग के बाद कोर्ट ने हिरासत की अवधि को तीन दिन और बढ़ा दी थी। अब के कविता की नियमित जमानत की याचिका पर 20 अप्रैल की सुनवाई होगी।