#BahraichNews : घर में घुसकर किशोरी की हत्या, फांसी पर मिला भाई का शव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत थैलिया बदुवापुर में निवासी एक किशोरी की शनिवार की देर रात घर में फावड़ा से काटकर हत्या कर दी गई। कुछ दूरी पर ही बाबुल के पेड़ से उसके भाई का शव फंदे से लटकता मिला।
खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत थैलिया के मजरा बदुवापुर निवासी श्यामा देवी (15) पुत्री रामपाल की शनिवार रात को फावड़ा से काटकर उसके घर में ही हत्या कर दी गई जबकि श्यामा देवी के भाई मिथलेश (22) का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित बबूल के पेड़ में फंदे से लटकता मिला। बताया जाता है कि इसकी जानकारी पुलिस को रात्रि के करीब साढ़े दस बजे मिली। दो मौत से गांव में हड़कंप मच गया।