नया सवेरा नेटवर्क
बहराइच। जिले के दरगाह थाना क्षेत्र में शनिवार की रात फखरपुर से आई बरात में डीजे पर मन पसंद गाना बजाने और डांस को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद घराती और बारातियों में मारपीट हो गई, जिसमें चार बराती घायल हो गए। फखरपुर थाना क्षेत्र ग्राम खालिदपुर गांव से दरगाह थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नई बस्ती मीरपुर कस्बा आई थी। शनिवार देर रात बारात में डीजे बजने लगे। डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर घराती और बारातियों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई।
Ad |
0 टिप्पणियाँ