नया सवेरा नेटवर्क
औरैया। जिले के नेशनल हाईवे पर भीखेपुर के पास गुरुवार को गलत दिशा में आ रही तेज रफ्तार बस ट्राला से जा टकराई। इस हादसे में बस में सवार यात्रियों में दो की मौत हो गयी जबकि 22 लोग घायल हो गये। बस में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कानपुर से आगरा जा रहे थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कानपुर शहर के रामा देवी निवासी चंद्र शेखर वर्मा की पुत्री प्रगति उर्फ सोना की गुरुवार को आगरा में शादी होनी थी। दिन में परिवार के सभी लोग एक बस से आगरा जा रहे थे। उनकी बस औरैया जिले में नेशनल हाईवे पर भीखेपुर के पास विपरीत दिशा में तेज रफ्तार से जा रही थी, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये और बस में सवार कुल 35 लोगों में 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ