जफराबाद: कार की टक्कर से युवक का दोनों पैर टूटा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद। क्षेत्र के गौरियाँन बस्ती के पास शनिवार को कार ने पैदल आ रहे युवक को टक्कर मार दिया।जिससे युवक का दोनो पैर टूट गया। मीरगंज क्षेत्र के रामपुर चौथहार कतहर निवासी सन्दीप कुमार गौतम पुत्र मेहीलाल गौतम तथा उसका एक दोस्त पैदल ही शहरबसे जफराबाद स्टेशन की तरफ जा रहे थे।ऊक्त स्थान पर अचानक कार ने सन्दीप को टक्कर मार दिया।वह गिर कर तड़पने लगा।
कार दुर्घटना के बाद पेड़ से जाकर टकरा गयी।सूचना पाकर थानाप्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह तत्काल मौके पर पहुंच गए।उन्होंने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।कार चालक शैलेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी टीबी हॉस्पिटल रोड थाना लाइनबाजार को कार सहित हिरासत में लिया।चालक ने बताया कि उक्त युवक अचानक दौड़कर सड़क पार करने लगा जिसके कारण घटना हुई।
![]() |
Ad |