जफराबाद: बाइक सवार को बचाने में स्कूल बस पलटी, छात्रा व चालक घायल| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद। स्थानीय बाईपास पर शनिवार को छात्र छात्राओं से भरी स्कूल की बस पलट गयी।जिसमें चालक तथा एक छात्रा घायल हो गए। संयोगवश कोई बड़ी घटना नही हुई। कस्बे में स्थित काली प्रसाद इंटर कालेज के स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी। बस में लगभग 25 बच्चे थे।बाईपास पर बस के आगे जा रहे बाइक सवार असंतुलित होकर लहराने लगा।बस चालक समीर उर्फ कल्लू पुत्र बाबु निवासी कगदियान बाइक सवार को बचाने में असंतुलित हो गया। बस बाईपास के पटरी के गड्ढे में जाकर पलट गई।
संयोग अच्छा रहा जहा बस पलटी वहां पर नगर पंचायत का कचरा फेंका गया था।इस लिए बस एक बार पलट कर रुक गयी। बस पलटने के बाद आसपास के लोगों ने आनन फानन में बच्चों को बाहर निकाला। डर के मारे बच्चे कांप रहे थे। उनके रोने चिल्लाने की आवाज को सुन लोग उन्हें समझाने लगे।हालांकि कक्षा नौ की छात्रा दीपाली यादव पुत्री श्यामनारायण यादव निवासी सखोई के माथे पर बहुत हल्की चोट आयी है। चालक समीर को कुछ ज्यादा चोट आई। वे अचेत था। घटना की सूचना पर थानाप्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह, चौकी प्रभारी अरविंद यादव,कालेज के प्रबंधतंत्र के लोग तत्काल मौके पर पहुंच गए।