नया सवेरा नेटवर्क
चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के सीहर गांव में बीती रात पति ने टोटो की किस्त जमा करने के लिए पैसे न देने पर पत्नी की ईंट से हमलाकर हत्या कर दी। घटना के बाद पति मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने उसकी तलाश में टीम गठित कर दी है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इलिया थाना क्षेत्र के सीहर गांव निवासी इजहार अली उर्फ मुन्ना (30) ने शराब के नशे में सोमवार की रात घर आया।
टोटो की किस्त का पैसा न जमा करने की बात को लेकर अपनी पत्नी निशा (28) से रुपये मांगे। मना करने पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मृतका की शादी 2015 में हुई थी। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी गई है। लाइन आर्डर की कोई समस्या नहीं है। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है। तीन टीमें गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Ad |
0 टिप्पणियाँ