@ नया सवेरा नेटवर्क | मिठाई लाल सोनकर
जौनपुर। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में दो लोगों को चाकू लग गई। हालांकि दोनों पक्ष एक दूसरे पर चाकू मारने का आरोप लगा रहे हैं। एक पक्ष से घायल 19 वर्षीय सनी पटेल पुत्र बृजेश निवासी साहू पट्टी का कहना है कि उसके दोस्तों ने सोमवार की शाम को उसको बुलाया और उसकी पिटाई कर उसको चाकू मार दिया। जब वह अचेत अवस्था में था तो उसकी जेब में चाकू भी रख दिया गया। वहीं दूसरे पक्ष के सुरेश पटेल निवासी जरौटा का कहना है कि सनी पटेल उसकी अंडे की दुकान के सामने बाइक खड़ी कर रहे थे। जब उन्होंने उसे मना किया तो वह मारपीट करने लगे और उसे चाकू मार दिया। बीच बचाव में अर्जुन भी घायल हो गया। फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ