नया सवेरा नेटवर्क
संभल। जिले के बहजोई क्षेत्र में रविवार को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए डकैती के एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना बहजोई की पुलिस को रविवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत के टिकटा मार्ग पर डकैती के शातिर बदमाश के होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक से जा रहे बदमाश को रुकने का इशारा किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में बदमाश एवं पुलिस के मुख्य आरक्षी प्रवेश कुमार घायल हो गए।
Ad |
0 टिप्पणियाँ