नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस व प्रशासनिक टीम सड़कों पर उतरी और राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों की प्रचार सामग्री हटवाई। सार्वजनिक स्थानों से बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स हटवा दी गई। मिर्जामुराद कस्बा, बेनीपुर, खजूरी व रूपापुर सहित दर्जनों जगहों पर राजनीतिक दलों के होर्डिंग को मिर्ज़ामुराद पुलिस तेजी से हटाने लगी रही। थाना प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भर में से राजनीतिक पोस्टर उतरवाने में जुटे रहे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तिथि व आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। ऐसे में सभी दलों के राजनीतिक पोस्टर बैनर आदि प्रचार सामग्रियों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
Ad |
0 टिप्पणियाँ