नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के ग्राम पंचायत जाल्हूपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में गत दिनों चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके पास से पुलिस ने चोरी गया स्कूल का टीवी व टैबलेट बरामद कर लिया। चोर के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। जाल्हूपुर प्राथमिक विद्यालय प्रथम से विगत 23 फरवरी को एक एलईडी टीवी व दो टैबलेट चोरी हो गया था। प्रधानाध्यापिका माधुरी देवी ने इसका मुकदमा दर्ज कराया था।
चौकी प्रभारी जाल्हूपुर शशि प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यालय में हुई चोरी के सामानों के साथ चोरों को पकड़कर माल बरामद लिया गया है। पकड़े गये चोर आसिफ अली जाल्हूपुर और सुमित मौर्या ऊकथी का चालान कर दिया गया। वहीं प्रधानाध्यापिका माधुरी देवी ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को चोरी गये टीवी व दो टैबलेट बरामद करने सूचना दी। सामान को आगामी दो अप्रैल को न्यायालय से रिलीज होने की बात भी कही। इसके बाबत बीएसए को अवगत करा दिया गया है।
Ad |
0 टिप्पणियाँ